नई दिल्ली, फरवरी 20 -- फीवर एफएम से बातचीत में कीर्ति ने बताया कि एक्टर्स में हायरैरिकी (जूनियर-सीनियर का क्रम) ने उनको काफी प्रभावित किया। कीर्ति बोलीं, 'जब पिंक आई तो मेरे दिमाग में एक भी बार ये खयाल नहीं था कि इंडस्ट्री में स्टेटस के हिसाब से कौन बड़ा है या कौन छोटा। मुझे लगा कि तीन लड़कियों की कहानी है। मैं मूवी को इसी तरह देखा। मैं ऐसी जगह से थी जहां मैं मानती थी कि 'हम सभी एक्टर्स हैं, हम सब साथ हैं'। लेकिन पिंक से मुझे बड़ा स्टार और छोटा स्टार ट्रीटमेंट फील हो गया। आपके आसपास के लोग आपको ऐसा फील करवा देते हैं।'तापसी को मिला स्टार ट्रीटमेंट कीर्ति ने कहा कि फिल्म तीन लड़कियों की कहानी थी लेकिन इसको ऐसे प्रमोट किया गया कि लगा कि तापसी को अमिताभ बच्चन के बाद स्टार ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। कीर्ति बोलीं, 'मैं ट्रेलर देखा तो यह तापसी और...