नई दिल्ली, जनवरी 2 -- 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' से चर्चा में आई एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी बीते काफी वक्त से सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनका नाम काफी टाइम से राजीव सिद्धार्थ संग डेटिंग को लेकर खबरों में बना हुआ है। ऐसे में एक्ट्रेस ने नए साल पर अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। कीर्ति ने फाइनल राजीव संग अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है। जी हां, नए साल 2026 में कीर्ति ने एक पोस्ट शेयर कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है।कीर्ति ने राजीव संग रिश्ते पर लगाई मुहर दरअसल, बीते साल यानी 2025 नवंबर में कीर्ति कुल्हारी और राजीव सिद्धार्थ की डेटिंग की खबरें सामने आई थी। हालांकि, दोनों ने इस पर कभी रिएक्ट नहीं किया था। ऐसे में कीर्ति ने नए साल के पहले दिन ही अपने प्यार को ऑफिशियली कंफर्म कर दिया। उन्होंने इं...