बस्ती, सितम्बर 5 -- बस्ती, निज संवाददाता। पैकोलिया थाना पुलिस ने ‌जानलेवा हमला कर गभीर रुप से घायल कर पीड़िता को मरणासन्न करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके पूर्व पुलिस ने आरोपियों को शांति भंग में चालान कर कोर्ट भेज दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम हर्रैया ने महिला सहित पांच आरोपियों को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया था। बता दे कीर्तीपुर गांव के अविनाश पाण्डेय, जिनका बीते एक माह से लखनऊ स्थित राममनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी पत्नी इंदू पाण्डेय मानसिक तौर पर विक्षिप्त थीं। पिछले 28 अगस्त को सुबह चोरखरी स्थिति नैपुरवा गांव में पिटाई कर दी गई थी। इस मामले में अख्तर अली, सगीर अली, झिनकू, नैतुउल्लाह व अन्य लोगों ने मारपीट किया। विरोध जताने पर बेरहमी से मरणासन्न होने तक पिटाई किया था।‌ मामले ...