श्रीनगर, नवम्बर 8 -- देवप्रयाग विधानसभा के मेधावी छात्र-छात्राओं का दल शनिवार को कीर्तिनगर से भारत दर्शन यात्रा के लिए रवाना हुआ। देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी, नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. राकेश मोहन मैठाणी और खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. वाईएस नेगी ने हरि झंडी दिखाकर दल को रवाना किया। कीर्तिनगर के डॉ. अम्बेडकर पार्क में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि भारत दर्शन 2025 के तहत विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग के वर्ष 2025 की परिषदीय परीक्षा के 10वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 61 छात्र- छात्राओं को पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी शैक्षिक भ्रमण करवाया जा रहा है। बताया कि 19 नवम्बर तक 12 दिवसीय शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राएं इस वर्ष गुजरात के प्रसिद्ध स्थानों का भ्रमण करेंगे। साथ ही वापसी में उत्तराखंड क...