श्रीनगर, सितम्बर 29 -- पेपर लीक मामले पर देवप्रयाग जन अधिकार मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने देवप्रयाग प्रभारी कुलदीप राणा के नेतृत्व में सोमवार को एसडीएम कार्यालय कीर्तिनगर में धरना दिया। धरना स्थल पर पहुंचे देवप्रयाग के सामाजिक कार्यकर्ता गणेश भट्ट ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों सरकारों ने उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगने का काम किया है। कहा कि वर्तमान सरकार में नकल माफियों, खनन माफियों, भू-माफियों को संरक्षण प्राप्त है। प्रभारी कुलदीप राणा ने कहा कि यूकेएसएसएससी की ओर से बीते 21सितंबर को आयोजित हुई स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में प्रश्नपत्र के तीन पन्ने लीक होने से सिस्टम पर सवाल खड़े हो गए हैं।धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं ने मामले में सरकार से सीबीआई जांच करवाने और भर्ती परीक्षा को दुबारा आयोजित किये जाने की मांग की। मो...