श्रीनगर, जून 4 -- ऋषिकेश की तर्ज पर चौरास से कीर्तिनगर तक नदी किनारे बनने वाले आस्था पथ का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। पांच करोड़ की लागत से चौरास पुल से किलकिलेश्वर महादेव मंदिर का प्रथम फेस का निर्माण कार्य किया जाना है। चौरास पुल से आस्था पथ को लेकर फाउंडेशन खुदने का कार्य शुरू हो गया है। बीते 10 अप्रैल को देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने आस्था पथ के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया था, जिसके बाद मई माह में इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। बताते चलें की वर्ष 2021 में पहली बार कीर्तिनगर पहुंचे मुख्यमंत्री ने कीर्तिनगर और देवप्रयाग में आस्था पथ बनाने की घोषणा की थी। लम्बे समय से चौरास क्षेत्र की जनता योजना को धरातल में उतरते देखने को तैयार थी।अब चौरास से कीर्तिनगर तक आस्था पथ का निर्माण होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ...