श्रीनगर, नवम्बर 4 -- कीर्तिनगर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ढुंढप्रयाग घाट में डुबकी लगाते हुए दो लोग अलकनंदा की तेज धारा में बह गए। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं। देर शाम तक बहे लोगों का पता नहीं चल पाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पाबौ ब्लॉक के जबरोली गांव से पूजा पाठ करने के लिए 15 लोग ढुंढप्रयाग घाट पहुंचे थे। पूजा पाठ खत्म होने के बाद एक महिला अलकनंदा में डुबकी लगाने गयी तभी वह अलकनंदा नदी के तेज बहाव में बहने लगी। तभी पास में गांव के एक व्यक्ति ने महिला को बचाने के लिए अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी, लेकिन वह भी तेज बहाव में बहता चला गया। स्थानीय निवासी सूरज नौटियाल की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने खोजबीन की तो, लेकिन देर शाम तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया। कोतवाली कीर्तिनगर के व...