श्रीनगर, जून 10 -- देवप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत बागवान में 33 केवी सब स्टेशन ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण हिसरियाखाल, कड़ाकोट और चंद्रबदनी पट्टी के गांवों में विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से ठप पड़ी हुई है। देवप्रयाग के तीन पट्टियों के हजारों ग्रामीण 24 घंटे से बिना बिजली के हैं। मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता गणेश भट्ट के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विद्युत वितरण खंड श्रीनगर को ज्ञापन प्रेषित कर जल्द ट्रांसफार्मर बदलकर विद्युत आपूर्ति सुचारू किए जाने की मांग की। गणेश भट्ट ने कहा कि बागवान पावर हाउस सब-स्टेशन में फॉल्ट आने से सैकड़ों गांवों की बिजली और पानी की सप्लाई प्रभावित हुई है। कहा कि विगत दिवस 9 जून दोपहर 3 बजे बागवान में स्थित 33 केवी पावर सब स्टेशन के ट्रांसफार्मर में खराबी आने से हिसरियाखाल पट्टी, कड़ाकोट पट्टी और चंद्रबदनी पट्टी के ह...