श्रीनगर, मई 5 -- देवप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत दो मोटरमार्गों के निर्माण कार्य का देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने शिलान्यास किया। मोटरमार्गों की सौगात मिलने पर ग्रामीणों ने विधायक विनोद कंडारी का भव्य स्वागत किया। शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि विकासखंड कीर्तिनगर के दो मोटरमार्गों का निर्माण कार्य 2 करोड़ 63 लाख रुपये की लागत से पूरा किया जायेगा। बताया का विकासखंड कीर्तिनगर के जैधार बैंड से मछानी मोटरमार्ग तक तीन किलोमीटर मोटरमार्ग का निर्माण कार्य राज्य योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 7 लाख 92 हजार रुपये की लागत से पूरा किया जायेगा। जबकि उलाणा में सिलकाखाल सड़क के बागवान चोपड़ी नाम तोक से अनुसूचित जाती बस्ती तक 1.525 किलोमीटर ग्रामीण मोटरमार्ग का निर्माण एक करोड़ 55 लाख 9 हजार रुपये की लागत से पूरा किया जायेग...