पटना, नवम्बर 25 -- सिख पंथ के नौवें गुरु तेग बहादुरजी के शताब्दी शहीदी पर्व पर कीर्तन समागम का सिलसिला जारी है। पंजाब से आए अखंड कीर्तनी जत्था ने सोमवार की सुबह चितकोहरा गुरुद्वारा में कीर्तन पेश किया। जिसके बाद जत्था में शामिल श्रद्धालुओं ने विभिन्न ऐतिहासिक गुरुद्वारों का भ्रमण किया। इसके बाद शाम में बाललीला गुरुद्वारा में कीर्तन समागम का आयोजन हुआ। जिसमें काफी संख्या में संगत शामिल हुई। गुरु तेगबहादुरजी के शहीदी पर्व को लेकर तख्त साहिब में सजे दीवान में आशा दी वार भाई जगत सिंह तथा शबद कीर्तन भाई हरजीत सिंह,भाई हरभजन सिंह,अरविंद सिंह निगरुण,ज्ञान सिंह और नविंदर सिंह ने पेश कर संगत को निहाल किया। शहीदी पर्व को लेकर रखा गया अखंड पाठ सोमवार को भी जारी रहा। मंगलवार की सुबह अखंड पाठ के समापन के बाद विशेष दीवान सजेगा। जिसमें अखंड कीर्तन जत्था...