गाज़ियाबाद, मई 9 -- - दिल्ली मेरठ मार्ग पर गुरुवार शाम कृष्णानगर के सामने की घटना मोदीनगर,संवाददाता। दिल्ली मेरठ मार्ग पर कृष्णा नगर कॉलोनी के पास कीर्तन में जा रही महिला से गुरुवार शाम को बाइक सवार दो बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली। लूट का विरोध करने पर महिला को धक्का देकर फरार हो गए। जिस कारण वह घायल हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। नगर की उमेश पार्क कॉलोनी निवासी पूनम रानी पत्नी बिजेन्द्र कुमार गुरुवार शाम को कृष्णानगर कॉलोनी में चल रहे कीर्तन में भाग लेने के लिए जा रही थी। जब वह दिल्ली मेरठ मार्ग पर कृष्णा नगर कॉलोनी के पास पहुंची तो पीछे से बाइक सवार दो युवक आए और महिला के गले से सोने की चेन लूट ली। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने महिला को धक्का दे दिया,जिस कारण वह घायल हो गए। आसपास के लोगों ने काफी दूर त...