रुद्रपुर, मई 11 -- किच्छा, संवाददाता। आज़ादनगर सुनहरा में अखंड महानाम संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने पहुंचकर कीर्तन का श्रवण किया और क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। कीर्तन मंडलियों के भजनों से श्रद्धालु भक्ति रस में डूब गए। आयोजकों ने पूर्व विधायक को अंग वस्त्र व स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। सोमवार को आयोजित महायज्ञ में पूर्व विधायक शुक्ला ने कहा कि धार्मिक आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं। यह केवल श्रद्धा का प्रतीक नहीं, बल्कि सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारे को मजबूत करने वाले आधार स्तंभ हैं। कार्यक्रम में संजीव खन्ना, हीरा सरकार, राजकुमार कोली, मिथुन मंडल, नितिन वाल्मीकि, अमर मजूमदार, गुलशन कुमार, उत्तम मजूमदार, नारायण मंडल, अनीता विश्वास, प्रणवशील, प्रशांत मालदार, अरुण विश्वास, स...