रांची, अक्टूबर 9 -- रांची, वरीय संवाददाता। आनंदमार्ग की ओर से 1 से 8 अक्तूबर तक पूरे राज्य में कीर्तन दिवस पर कार्यक्रम चला। लातेहार के चंदवा में भक्तों ने एक विशाल जुलूस भी निकाला। आनंदमार्गियों द्वारा किए जाने वाले विशेष कीर्तन को 'बाबा नाम केवलम' नाम दिया गया। आनंदमार्गियों का मानना है कि यह कीर्तन उच्चतम और श्रेष्ठतम भावनात्मक अभ्यास है, जो श्रद्धालुओं को अशांति, तनाव और चिंता से मुक्ति दिलाता है। यह ईश्वर से जुड़ने के साथ-साथ मनुष्य की आंतरिक शक्ति को भी जागृत करता है। कीर्तन दिवस पर आनंदमार्गियों ने सेवा कार्य भी किए। जरूरतमंदों के बीच नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाने के साथ-साथ सामूहिक भोजन (भंडारा) कराया और वस्त्रों का वितरण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...