आगरा, नवम्बर 6 -- गुरु नानक देव प्रकाश पर्व को समर्पित करते हुए गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब नयाबांस लोहामंडी की ओर से एक विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन किया जा रहा है। आठ नवंबर को राम पार्क जयपुर हाउस में सुबह से दोपहर तक होने वाले इस कीर्तन समागम में आगरा के साथ-साथ दिल्ली से रागी जत्थे और धर्म प्रचारक हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं। गुरुद्वारा नयाबांस लोहामंडी के प्रधान रिकी नारंग और गुरनाम सिंह अरोड़ा ने बताया कि कीर्तन समागम की शुरुआत वीर महेंद्र पाल सिंह के कीर्तन से होगी। कीर्तन दरबार में विशेष तौर पर गुरुद्वारा शीशगंज साहिब दिल्ली के हजूरी रागी देवेंद्र मीत सिंह कोमल अपनी इलाही वाणी से संगत को नाम रस से जोड़ेंगे। इसके अलावा बीबी रानी सिंह, हरपाल सिंह, वीर हरजिंदर सिंह और बीवी कश्मीर कौर अपनी अमृतवाणी से संगत को निहाल करेंगे। जसवीर सिंह ...