बेगुसराय, नवम्बर 3 -- नावकोठी। डफरपुर पंचायत के इनैया गांव निवासी प्रसिद्ध नालवादक रामदास तांती का निधन हृदय गति रुक जाने से हो गया। वह महेशवाड़ा के बभनगामा में आयोजित अष्टयाम में कीर्तन में गये हुए थे। वहीं कीर्तन समाप्त होने के बाद दिनेश तांती के साथ मंडप से बाहर निकले। बाहर आने पर राम दास को हिचकी हुई तथा उनके प्राण पखेरू उड़ गए। उनके निधन की खबर से पत्नी सीता देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका इकलौता पुत्र हीरा तांती अन्य प्रांत में रहकर मजदूरी करता है। पिता के निधन की खबर सुनकर वह गांव आने के लिए रवाना हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...