उरई, दिसम्बर 10 -- कालपी। कालपी के महेवा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत कीरतपुर के चाहीपुर में मिनी स्टेडियम का सपना साकार होने जा रहा है। ग्राम पंचायत ने गाटा संख्या 52/1, रकबा 5.0 हेक्टेयर भूमि को स्टेडियम निर्माण के लिए चयनित कर पंचायत प्रस्ताव पारित कर दिया। ग्राम प्रधान पवन दीप निषाद के नेतृत्व में हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। डीएम राजेश कुमार पाण्डेय ने हाल ही में ग्रामीण क्षेत्रों में खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मिनी स्टेडियम निर्माण की घोषणा की थी। कीरतपुर ग्राम पंचायत सक्रिय हुई और उपयुक्त भूमि चयन की। ग्राम प्रधान पवन दीप निषाद ने भू-भाग का निरीक्षण कर प्रस्ताव तैयार करवाया, जिसे पंचायत सदस्यों द्वारा पूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ। इस कार्य में उपजिलाधिकारी (एसडीएम) मनोज कुमार की भूमिका अहम रही। उन्होंने ...