उन्नाव, नवम्बर 5 -- सुमेरपुर। तहसील बीघापुर क्षेत्र के कीरतपुर गांव में मंगलवार देर शाम अत्याधुनिक बारातशाला निर्माण की आधारशिला रखी गई। बताैर मुख्य अतिथि पहुंचे भगवंतनगर विधायक आशुतोष शुक्ला ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। बारातशाला का शिलान्यास करते हुये विधायक आशुतोष शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जनहित की याेजनाएं तेजी से धरातल पर उतर रही है। उन्होने कहा कि कीरतपुर गांव मे साेलह लाख की लागत से बनने वाला बारात घर ग्रामीणों के लिए बडी साैगात है। इससे गांव के लाेग विवाह एवं अन्य सामाजिक आयाेजनाें के लिए उपयोग कर सकेंगे। उन्होने यह भी भरोसा दिया कि अन्य ग्राम पंचायतों काे भी इस प्रकार का लाभ दिया जा चुका है जहां नही मिला वहां के लिए प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान ग्राम प्रधान आशीष अवस...