नई दिल्ली, जून 24 -- चाइनीज टेक ब्रैंड वीवो की ओर से भारतीय मार्केट में नया स्मार्टफोन Vivo T4 Lite 5G पेश किया गया है। इस डिवाइस को बजट सेगमेंट में स्टाइलिश और मजबूत डिजाइन के साथ मार्केट का हिस्सा बनाया गया है। इसमें ढेर सारे AI फीचर्स दिए गए हैं और 6000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी दी गई है। दावा है कि इस फोन की बैटरी पूरे 5 साल तक बढ़िया परफॉर्मेंस मिलती रहेगी। Vivo T4 Lite 5G में 1000nits तक ब्राइटनेस वाला बड़ा डिस्प्ले दिया गया है, जो तेज धूप में भी आसानी से दिखता है। आंखों पर ज्यादा जोर ना पड़े, इसके लिए TUV Low Blue Light सर्टिफिकेशन इस फोन को दिया गया है। बेहद मजबूत बिल्ड के लिए इसे MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड टेस्ट से गुजारा गया है और यह बजट फोन IP64 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस ऑफर करता है।   यह भी पढ़ें- दमदार MediaTek 9300+ प्रोसेसर ...