नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- दिल्ली में शराब बिक्री पर रेखा गुप्ता सरकार बड़े बदलाव कर सकती है। भाजपा सरकार जल्द ही नई एक्साइज पॉलिसी लागू कर सकती है। इसमें ना सिर्फ शराब की दुकानों को गली-मोहल्ले से दूर कर दिया जाएगा, बल्कि सरकारी ठेकों में ही बिक्री की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा कीमतों को लेकर भी अहम बदलाव संभव है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाला से यह जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि सरकार शराब की दुकानों को आवासीय इलाकों, स्कूलों और मंदिरों से यथासंभव दूर कर देगी। दुकानों को गली-मोहल्लों से दूर शॉपिंग कॉम्पलेक्स और मॉल्स में शिफ्ट कर दिया जाएगा। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि नई पॉलिसी के तहत सरकार के चार निगम पूरे शहर में रिटेल बिक्री करेंगे और कोई निजी कंपनी नहीं होगी। सूत्रों का कहना है कि हाई लेवल कमिटी ...