मोतिहारी, मार्च 6 -- मोतिहारी। जिले में पेट्रोलियम पदार्थों की सप्लाई करनेवाली सरकारी कंपनियों के137 डीलर्स हैं। इनके अलावा दर्जनभर डीलरों का पेट्रोल पंप बंद है। निजी कंपनियों के भी दो डीलर हैं। दर्जनों नए पेट्रोल पंप खुलने की कतार में हैं। पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि व्यवसाय में लगनेवाली पूंजी के मुकाबले मुनाफा कम होने से उनकी परेशानी बढ़ा दी है। पंप संचालकों के अनुसार, दिन-प्रतिदिन खुल रहे नए पेट्रोल पंप और पड़ोसी राज्यों व निजी कंपनियों के पंपों पर पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत कम होने से ज्यादा दिक्कत है। टैंकर से पेट्रोलियम पदार्थों की चोरी भी पेट्रोल पंप संचालकों को खासा नुकसान पहुंचा रहा है। पंप संचालकों का कहना है कि अगर पुलिस प्रशासन चाह ले तो टैंकर से तेल चोरी की घटनाएं बंद हो जाएंगी। पड़ोसी राज्यों में सस्ता पेट्रोल : ईस्ट चम...