नई दिल्ली, फरवरी 4 -- किआ सिरोस (Kia Syros) की कीमतें सामने आने के बाद कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में तगड़ा कॉम्पटीशन हो गया है। साथ ही, इस सेगमेंट में मार्केट में पहले से जमी हुई SUVs के मॉडल के लिए भी खतरे की घंटी बजा दी है। सिरोस अपने सेगमेंट में सबसे अलग मॉडल वाली SUV है। इसी के चलते इसे 5500 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। सिरोस का अपने सेगमेंट में स्कोडा काइलक, टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, महिंद्रा XUV 3XO, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से होगा। चलिए इन सभी मॉडल की कीमतों के बारे में एक बार जान लेते हैं।किआ सिरोस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस किआ सिरोस SUV में 1 लीटर कैपेसिटी वाला टर्बा पेट्रोल स्‍मार्टस्‍ट्रीम इंजन दिया गया है। इसे 6-स्‍पीड मैनुअल और 7-स्‍पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। डीजल वैरिएंट में 1.5...