जयपुर, जनवरी 29 -- राजस्थान सरकार ने आबकारी नीति में कई अहम बदलाव किए हैं। इन बदलावों पर वित्त सचिव (राजस्व) कुमार पाल गौतम मुहर लगा चुके हैं। नई नीति में जहां शराब की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से जाम छलकाने वालों को कुछ झटका लगेगा तो वहीं उन्हें एक राहत भी दी गई है। नए प्रावधानों के तहत एक्साइज कमिश्नर को शराब के ठेकों को अधिक देर तक खुलने की मंजूरी का अधिकार दिया गया है। मंजूरी के बाद शराब की दुकानें रात 10 बजे तक खुल पाएंगी। भारत में निर्मित विदेशी शराब (IMFL) और बीयर पर एक्साइज ड्यूटी में आशिंक बदलाव किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, शराब की कीमतों में कुछ वृद्धि हो सकती है। देसी शराब और राजस्थान में निर्मित शराब (RML) की खुदरा कीमतों में भी बदलाव किया गया है। संशोधित नीति में होटल, रेस्तरां और क्लब बार संचालकों को माइक्रोब्रुअरी स्थाप...