लखनऊ, सितम्बर 23 -- आवंटन के बाद व्यावसायिक सम्पत्तियों की किस्तें और फ्लैट की कीमत न जमा करने वाले 400 आवंटियों के आवंटन निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इनमें 180 लोगों को अंतिम नोटिस जारी कर दिया गया है। बाकी लोगों को भी नोटिस भेजा जा रहा है। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि तमाम आवंटियों व खरीदारों ने प्राधिकरण से व्यावसायिक सम्पत्तियां व फ्लैट लिए हैं। वे पैसे नहीं जमा कर रहे हैं। ऐसे करीब 400 लोग चिह्नित किए गए हैं। इन्हें पूर्व में भी नोटिस दिए गए थे। अब इन सभी के आवंटन निरस्त किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...