प्रयागराज, जनवरी 30 -- प्रयागराज, पीयूष श्रीवास्तव। जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद जिले में वाहन बाजार ने नई रफ्तार पकड़ी है। कीमतों में कमी, आसान फाइनेंस और बढ़ती जरूरतों के चलते वर्ष 2025 में कार और दोपहिया वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक 2021 में जहां 93 हजार वाहन बिके थे, वहीं 2025 में यह संख्या बढ़कर 1.35 लाख पहुंच गई। इस तरह चार वर्षों में वाहनों की बिक्री में करीब 47 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। आरटीओ कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2025 में कुल बिके 1.35 लाख वाहनों में 18 हजार कारें और 97 हजार बाइक व स्कूटी शामिल हैं। शेष संख्या अन्य श्रेणी के वाहनों की है। इससे पहले 2024 में 1.17 लाख, 2023 में 1.10 लाख और 2022 में लगभग एक लाख वाहन जिले में बिके थे। सरस्वती मोर्ट्स के जीएम जलज चतुर्वेदी ने बताया कि जीएस...