मेरठ, अक्टूबर 29 -- कारोबारी सत्र में सोने की कीमतों में गिरावट जारी रही। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता में प्रगति के बीच नौ हफ्तों की बढ़त के बाद गिरावट जारी रही। सोने की कीमत उच्चतम स्तर 1,36,000 रुपये से 12 फीसदी गिरकर 1,20,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। इधर, चांदी की कीमतों में भी गिरावट जारी रही। एमसीएक्स पर चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई। यह अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर 192,450 रुपये से 17 फीसदी से अधिक गिरकर 1,42,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। वर्जन इंडियन बुलियन ट्रेड कॉरपोरेशन निदेशक एवं विश्लेषक आशुतोष अग्रवाल का कहना है अमेरिका और चीन के बीच संभावित व्यापार समझौता अप्रत्याशित था और इसका समग्र रूप से बाजारों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। हालांकि इसका नकारात्मक पक्ष यह है इन घटनाक्रमों का कीमती धातुओं पर प्रति...