लखनऊ, अगस्त 5 -- सर्वेक्षण लखनऊ, संवाददाता। थोक मूल्य सूचकांक (डब्लूपीआई), उत्पादक मूल्य सूचकांक (पीपीआई) व औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के 2022 -23 शृंखला के सर्वेक्षण की शुरुआत के लिए मंगलवार को निरालानगर स्थित होटल द रेगनेंट में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में एनएसओ के उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश से लगभग 100 केन्द्रीय अधिकारी, सर्वे पर्यवेक्षक व प्रगणकों ने हिस्सा लिया। एनएसओ, क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से आयोजित प्रशिक्षण का उद्घाटन उप महानिदेशिक मध्यांचल मनोज कुमार ने किया। उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के उप महानिदेशक दिलीप कुमार सिन्हा ने बताया कि उत्पादक मूल्य सूचकांक (पीपीआई) वह आर्थिक संकेतक है जो उत्पादन के स्तर पर वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों में होने वाले औसत परि...