मैनपुरी, अक्टूबर 4 -- बरनाहल। नगर पंचायत में भदोलपुर रोड पर एके इंटर कॉलेज के सामने बंजर भूमि पर दबंगों ने कब्जा कर लिया। भूमि की चाहर दीवारी कर दी गई। उसके अंदर रोड बनाकर दोनों साइड प्लाटिंग कर बिक्री भी की जाने लगी। डीएम अंजनी कुमार से शिकायत के बाद एसडीएम करहल समिष्ठा सिंह ने मौके पर तहसीलदार संतोष राजोरिया, कानूनगो प्रमोद शर्मा, राजस्व टीम, नगर पंचायत अधिकारी और कर्मचारियों को भेजकर नापजोख कराई। शाक्य समाज के लोगों की शमशान की भूमि की भी नापजोख कराई गई। पूर्व मंडलध्यक्ष अवधेश यादव ने डीएम से शिकायत की थी कि नगर पंचायत बरनाहल में बंजर भूमि पर सीमेंट की बाउंड्री बाल बनाकर खड़ी कर दी है तथा गिट्टी डलवाकर सरकारी जमीन से रास्ता निकाल रहे हैं। कीमती जमीन पर तेजी निर्माण किया जा रहा। शिकायत में कहा गया कि गाटा संख्या 722 बहुत पुरानी बंजर भूम...