जमशेदपुर, फरवरी 17 -- जमशेदपुर। प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के तत्वावधान में सोमवार से कीनन स्टेडियम में मीडिया कप क्रिकेट का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 28 फरवरी तक होगी। प्रतियोगिता में आठ टीमें हिस्सा लेंगी। पहले दिन सुबह नौ बजे से स्वर्णरेखा और हुडको के बीच मुकाबला होगा। दूसरे मैच में दोपहर 12.30 बजे दलमा एकादश और खरकाई एकादश की टीम आमने-सामने होंगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप ए में स्वर्णरेखा, डिमना, हुडको, जुबली को शामिल किया गया है। ग्रुप बी में दलमा, कालीमाटी, खरकाई और दोमुहानी की टीमें शामिल हैं। मैच सफेद गेंद से खेला जाएगा, जबकि सभी टीमों के खिलाड़ी रंगीन पोशाक में मैदान पर उतरेंगे। प्रतियोगिता में चार प्रदर्शनी मैच भी खेले जाएंगे। उद्घाटन समारोह में टाटा स्टील के उपाध्यक्ष चाणक्य च...