जमशेदपुर, जुलाई 20 -- जमशेदपुर : लगभग दो दशक बाद कीनन स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी की उम्मीदें एक बार फिर जाग उठी हैं। जनवरी-फरवरी 2026 में यहां विदेशी टीमों के अभ्यास मैच या महिला अंतरराष्ट्रीय मुकाबले आयोजित किए जा सकते हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को बीसीसीआई के क्रिकेट संचालन प्रमुख अमित सिदेश्वर के नेतृत्व में एक विशेषज्ञ दल ने स्टेडियम का गहन निरीक्षण किया।दल ने ड्रेसिंग रूम, पिच, आउटफील्ड, प्रशिक्षण केंद्र, जिम और आवासीय सुविधाओं का जायजा लिया। अधिकांश पहलुओं पर संतोष जताते हुए ड्रेसिंग रूम में सुधार के निर्देश भी दिए गए। इस निरीक्षण के दौरान बीसीसीआई, जेएससीए और टाटा स्टील के बीच एमओयू के माध्यम से स्टेडियम के आधुनिकीकरण की भी आधारशिला रखी गई।उल्लेखनीय है कि कीनन स्टेडियम ने अब तक 10 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की मे...