जमशेदपुर, दिसम्बर 18 -- टाटानगर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग की ओर से मंगलवार दोपहर कीताडीह स्थित इमामबाड़ा मैदान की चहारदीवारी कर घेराबंदी किए जाने का स्थानीय लोगों ने विरोध किया। विरोध के कारण करीब एक घंटे तक हंगामे की स्थिति बनी रही। बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने से रेलवे की जेसीबी और कर्मचारी बिना किसी कार्रवाई के लौट गए, जिससे खुदाई का काम नहीं हो सका। स्थानीय निवासी शेख सलाउद्दीन ने कहा कि रेलवे इंजीनियरिंग विभाग की मनमानी के खिलाफ गुरुवार को चक्रधरपुर जाकर डीआरएम से मुलाकात की जाएगी, ताकि इमामबाड़ा के आसपास दोबारा घेराबंदी का प्रयास न हो। उन्होंने बताया कि इमामबाड़ा मैदान में वर्षों से सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रमों के साथ खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होती रही हैं। वर्ष 1928 से यहां से मुहर्रम अखाड़ा निकलता आ रहा है। रेलवे को आम लोगो...