जमशेदपुर, अगस्त 12 -- परसूडीह थाना क्षेत्र के किताडीह ग्वाला पट्टी में रवि यादव पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें समीर सिंह उर्फ पांडू, संजय वर्मा और विवेक साह शामिल हैं। तीनों रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त स्कूटी और मोबाइल बरामद किए। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि घटना के लिए दो ग्रुप बनाए गए थे। एक ने रेकी की, दूसरे ने हमला किया। संजय और विवेक लगातार लोकेशन देते रहे, जबकि समीर ने साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग की। घटना के बाद सभी फरार होकर हर दिन ठिकाना बदल रहे थे। पुलिस के मुताबिक, इस वारदात की साजिश एक माह पहले से चल रही थी। सिटी एसपी ने बताया कि रवि और आरोपियों के बीच पुरानी दुश्मनी थी। रवि...