जौनपुर, अगस्त 12 -- जौनपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर बच्चों के पेट से कीड़े मारने की दवा खिलाने का अभियान शुरू किया गया। सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने प्राथमिक विद्यालय मातापुर में अपने हाथ से बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलायी। सीएमओ ने बताया कि जनपद में इस अभियान के तहत कुल 25 लाख 10 हजार 986 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य है। नोडल अधिकारी डॉ. राजीव यादव के अनुसार, यह अभियान सरकारी, सहायता प्राप्त, निजी विद्यालयों, मदरसों, केंद्रीय विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, ईंट-भट्ठों, निर्माण स्थलों पर कार्यरत श्रमिक बच्चों, किशोरों को भी कवर करेगा। बताया कि जो बच्चे 11 अगस्त को दवा लेने से वंचित रह जाएंगे, उन्हें 14 अगस्त को दवा दी जाएगी। हिसं, नौपेड़वा के अनुसार: बक्शा विकास खंड के सरायहरखू गांव म...