प्रयागराज, अक्टूबर 29 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। कीडगंज में मंगलवार शाम को जांच करने गई बिजली विभाग की टीम पर हमला कर दिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में कुछ लोग लाइनमैन को मारते-पीटते नजर आ रहे हैं और उस पर वसूली के आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना था कि बिजली चोरी के नाम पर फर्जी वीडियो बनाकर पैसे मांगे जा रहे थे। वहीं दूसरी ओर बिजली कर्मचारियों ने बिजली चोरी पकड़ने पर हमला करने का आरोप लगाया है। कीडगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने ऑनलाइन कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। उसी की जांच के लिए अवर अभियंता अभिनव मौर्य, लाइनमैन वंशराज और आकाश गए थे। निरीक्षण के दौरान टीम ने देखा कि एक अतिरिक्त तार पोल से एक मकान में जा रहा था। जांच में स्पष्ट हुआ कि उस मकान में कटियामारी (बिजली चोरी) की...