प्रयागराज, अगस्त 6 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। गंगा और यमुना के जलस्तर में कमी आने से शहरियों को थोड़ी राहत मिलनी शुरू हो गई है। बिजली विभाग ने बुधवार को जल का स्तर कम होने पर शहर के कई इलाकों में बंद पड़े फीडरों से बिजली आपूर्ति बहाल कर दी। हालांकि अभी तेलियरगंज, फाफामऊ, अरैल, झूंसी उपकेंद्र और करेली उपकेंद्र के कई इलाकों में अभी ट्रांसफार्मर के डूबे से होने से बिजली गुल है। अभी शहर में साढ़े पांच हजार से अधिक उपभोक्ता इससे प्रभावित हैं। बाढ़ के कारण यमुना बैंक रोड स्थित उपकेंद्र पानी में डूब गया था। इसके कारण कीडगंज के चौखड़ी, यमुना चर्च समेत कई मोहल्लों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी। बुधवार शाम सात बजे जलस्तर में कमी आने पर वहां बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। इसी तरह कल्याणी देवी उपकेंद्र के सदियापुर में भी आपूर्ति बहाल हो गई है। वह...