गोरखपुर, दिसम्बर 11 -- गोरखपुर, निज संवाददाता गोरखपुर जिले में कीट-रोग नियंत्रण योजना किसानों के लिए बेहद कारगर साबित हो रही है। जिले में मौसमी बदलाव के कारण फसलों में कीट व रोगों का प्रकोप के कारण फसल का ज्यादातर हिस्सा नष्ट हो जाता जाता था। इस बार योजना का लाभ उठाकर वित्तीय वर्ष 2025-26 में 30 नवंबर तक 700 किसानों ने 5.73 लाख रुपये का फायदा मिला है। साथ ही बायोपेस्टीसाइड्स, बायो एजेंट्स, कृषि रक्षा रसायनों तथा कृषि रक्षा यंत्रों के उपयोग से उपज में 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। किसान ने भी माना है कि कीट-रोग नियंत्रण योजना के कारण उनकी धान की फसल अच्छी हुई है। जिला कृषि रक्षा अधिकारी डा आरडी वर्मा ने बताया कि योजना के तहत किसानों को बायो पेस्टीसाइड व बायो एजेंट्स पर 75% तथा कृषि रक्षा रसायनों व कृषि रक्षा यंत्रों पर 50% तक का अनुदान ...