बिहारशरीफ, जून 3 -- कीट नियंत्रण के लिए पेंडी मिथलीन का खेतों में करें छिड़काव किसानों ने सीखी खेती की नई तकनीक रोपाई और बुआई के बारें में बताया कृषि वैज्ञानिकों ने फोटो : 03 नूरसराय 04 : नूरसरायस चरुईपर में मंगलवार को किसानों को खेती की नई तकनीक की जानकारी देते कृषि वैज्ञानिक। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत लगभग डेढ़ करोड़ किसानों के साथ सीधा संवाद कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार को प्रखंड के चरुइपर पंचायत सरकार भवन व जयप्रकाशपुर भेड़िया प्राथमिक विद्यालय परिसर में कृषि वैज्ञानिकों ने खेती की नवीनतम तकनीक की जानकारी दी। हरनौत कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ. उमेश नारायण उमेश ने धान की फसल में कीट नियंत्रण के लिए पेंडी मिथलीन 30 फीसदी ईसी का उपयोग खरपतवार उगने से पहले करने को कहा। इस...