पीलीभीत, जून 21 -- कुछ लोगों ने किसान के खेत में खड़ी हरी भरी गन्ने की फसल में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर नष्ट कर दी। जानकारी होने पर जब इसका विरोध किया तो उक्त र लोगों ने गाली गलौज करते हुए, जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में तीन भाइयों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। थाना थाना पुवाया क्षेत्र के गांव कसभरा के रहने वाले आशीष कुमार ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए पत्र में कहा है कि उसका खेत गांव सबलपुर खास में स्थित है। जिसकी गाटा संख्या 16 है, जो कि लगभग 11 बीघा है। जिसका मुकदमा तहसील पूरनपुर में विचाराधीन है। जमीन पर उसका कब्जा और दखल वर्ष 2014 से है। आरोप हैकि 22 मई की रात आठ बजे कुछ लोगों ने उसके खेत में खड़ी गन्ने की फसल पर कीटनाशक दवा का छिड़काव कर दिया। इससे हरी भरी फसल सूख गई। गांव के ही कुछ लोगों ने खेत में दवाकर छिड़काव करते ह...