पूर्णिया, सितम्बर 1 -- पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। संयुक्त कृषि भवन पूर्णिया सभागार में पौधा संरक्षण परामर्श योजना अंतर्गत खरीफ मौसम में कीटनाशी विक्रेताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूर्णिया जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के कुल 25 कीटनाशी विक्रेता भाग लिए। इस प्रशिक्षण के माध्यम से कीटनाशी विक्रेताओं को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि किसानों को कीटनाशक के प्रयोग का सही-सही जानकारी दें और समय-समय पर उनसे फीडबैक भी लें। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन पौधा संरक्षण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सतीश कुमार ने किया। साथ ही उपनिदेशक कृषि अभियंत्रण मो शहजाद आलम, जिला उद्यान पदाधिकारी राहुल कुमार, कृषि महाविद्यालय से आए हुए वैज्ञानिक गण ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण दिया। इस कार्यक्रम में सहायक निद...