शाहजहांपुर, मार्च 19 -- किसान दिवस बैठक सीडीओ डा. अपराजिता सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में संपन्न हुई। जिला कृषि अधिकारी विकास किशोर ने बताया कि जो किसान पहले साठा धान कर रहे थे, वह अब संकर मक्का करने लगे हैं। संकर मक्का 100 दिनों की फसल होती है, किसान गन्ना काटने के बाद अपने खेत में मक्का खेती कर सकते हैं। इसके कटने के बाद धान की फसल लेकर अतिरिक्त लाभ पा सकते हैं। उर्दू, मूंग बीज राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर उपलब्ध हैं। सीडीओ ने निर्देशित किया कि समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों के साथ साथ समस्त खण्ड विकास अधिकारी कार्यालयों में भी सूची लगवाई जाए, जिसमें बीज भण्डार पर बीजों की उपलब्ध मात्रा, दर तथा भण्डार प्रभारी का नाम व मोबाइल नम्बर अनिवार्य रूप से अंकित हो। किसानों ने मांग कि धान-गेहूं की तरह मक्का की भी सरकारी खरीद की जाए। सी...