बदायूं, अक्टूबर 1 -- मूसाझाग। मूसाझाग थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में किसान को खेत की कीटनाशक दवा से फसल खराब होने पर विरोध करना भारी पड़ गया। आरोप है कि फसल को देखने बुलाए गए लोग लाठी-डंडों और तमंचे से लैस होकर पहुंचे और जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा और कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव हसनपुर के रहने वाले पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि उसके खेत के बगल में सुभाष चंद्र का खेत है, जिसे शानू गद्दी गांव थरा थाना विनावर ने पेसगी पर ले रखा है। शानू ने अपने खेत में घास मारने की दवा छिड़की जिससे उसके खेत की करीब तीन से चार बीघा धान की फसल खराब हो गई। पवन ने फोन कर शानू को खेत दिखाने के लिए बुलाया, लेकिन शानू गद्दी, सग्गन गद्दी और दो अन्य अज्ञात लोग ड्राइवर के साथ हथियारबंद होकर ...