अलीगढ़, सितम्बर 17 -- जट्टारी, संवाददाता। टप्पल गांव मौर में निजी कंपनी के कृषि विशेषज्ञों की सलाह पर कीटनाशक दवा का छिड़काव करने से 43 किसानों की लगभग पंद्रह सौ बीघा धान की फसल खराब हो गई। फसल में हुए नुकसान से परेशान किसानों की आत्महत्या करने की चेतावनी पर राष्ट्रीय किसान मजदूर यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश अत्री ने किसानों के हित व निजी कंपनी के विरोध में गांव मौर में महापंचायत की तथा किसानों की पीड़ा व परेशानी को लेकर उपजिलाधिकारी के नाम का ज्ञापन तहसीलदार अवनीश कुमार को सौंपा। तहसीलदार को सौंपे गए ज्ञापन में किसानों ने बताया कि गांव मौर के 43 किसानों ने फॉर्च्यून राइस मिल एलमपुरा चंडौस व सेजन्टा निजी कंपनी से किट लेकर पंद्रह सौ बीघा धान की फसल की पौध लगाई थी। कुछ दिन बाद में फसल में रोग आने की आशंका पर ग्रामीणों ने कंपनी...