अमरोहा, मई 26 -- पत्नी से जुड़े विवाद में मजबूर होकर युवक के कीटनाशक पीने की घटना में शामिल आरोपी सपा नेता सलीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को एक कार्यक्रम से खींच कर ले गई पुलिस अब इस मामले में फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है। वहीं, सपा नेता की गिरफ्तारी के बाद कुछ लोगों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए कार्यक्रम में हंगामा भी किया। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कुरैशी निवासी युवक इकबाल ने बीती 20 मई को बीच सड़क कीटनाशक का सेवन करते हुए जान देने की कोशिश की थी। मजबूर होकर खतरनाक कदम उठाने के पीछे उसकी पत्नी से जुड़ा विवाद सामने आया था। दरअसल, इकबाल ने तीन महीने पहले ही मोहल्ला सराय कोहना में रहने वाली सबीना के साथ शादी की थी जो पहले से शादीशुदा थी। इसी मामले में भाजपा का सभासद दानिश, सपा नेता सलीम अहमद, ...