संभल, अगस्त 31 -- थाना ऐंचौड़ा कंबोह क्षेत्र के गांव निवासी एक महिला ने गृह क्लेश के चलते रविवार को जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। थाना क्षेत्र के गांव बाबू खेड़ा निवासी चंद्रावती पत्नी हरिओम का किसी बात को लेकर घर में कहा सुनी चल रही थी। चंद्रावती तनाव में रह रही थी। मौका पाकर दोपहर में किसी समय महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जब हालत बिगड़ी तो परिजनों के होश उड़ गए। आनन फानन में परिजन महिला को उपचार के लिए अमरोहा के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां महिला को भर्ती करा दिया। अब हालत स्थिर बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...