मेरठ, नवम्बर 8 -- नकली कीटनाशक मिलने की शिकायतों के बीच शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न जनपदों के साथ ही मेरठ में संयुक्त टीम बनाकर कीटनाशक निर्माता कंपनियों पर दो दिन तक ताबड़तोड़ छापेमारी की। यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया 5 और 6 अक्तूबर को चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान टीम ने मेरठ की कीटनाशक निर्माता कंपनी जीके फर्टिलाइजर, वीरा क्रॉप केयर, चेतक पेस्टिसाइड, त्रिदेव एग्रो साइंस और श्रीराम एग्रो केमिकल्स के साथ-साथ लोहिया नगर मंडी मेरठ में फसल सुरक्षा केंद्र और किसान एग्रो खाद एवं बीज भंडार के यहां आकस्मिक छापेमारी की। इस संयुक्त छापेमारी में संदिग्ध कीटनाशकों के 11 नमूने लिए। लोहिया नगर मंडी में किसान एग्रो खाद एवं बीज भंडार की दुकान पर अभिलेख पूर्ण नहीं होने, बिना रसीद दिए ही किसानों को कीटनाशक की बिक...