फतेहपुर, जून 24 -- विजयीपुर। खरीफ के समय की शुरुआत होते ही खाद, कीटनाशक और बीज बिक्री में लापरवाही पर विभाग सख्त हो गया है। मंडल स्तरीय टीम ने सोमवार को दुकानों पर छापेमारी की तो कीटनाशक दुकानों में कोल्डड्रिंक जैसे अन्य कंपनियों की बिक्री पाई गई। स्टॉक मेनटेन नहीं मिला, किसानों को बिल भी न देने वाले दुकानदारों का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया। जनपद में खाद, बीज और कीटनाशक दवाओं की बिक्री नियमों को ताक में रखकर की जाती है। पांच कंपनियों का सामान बिक्री अनुमन्य होने के बाद भी अन्य कंपनियों की वस्तुओं की बिक्री की जाती है। यहीं नही बीज बिक्री में भी खेल किया जाता है, इसी कारण से किसानों को बिल भी नहीं दिया जाता। खरीफ का समय शुरु होते ही विभाग ने सख्ती शुरु कर दी है। सोमवार को विजयीपुर में प्रयागराज कृषि रक्षा इकाई डिप्टी डायरेक्टर शिप्रा, कृषि...