कानपुर, नवम्बर 26 -- कानपुर। प्रमुख सचिव के आदेश पर कीटनाशक के थोक और फुटकर विक्रेताओं के यहां पर बुधवार को छापेमारी हुई। एसडीएम के साथ उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी और जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने छापेमारी की। घाटमपुर, बिल्हौर और सदर तहसील में जांच पड़ताल की गई। टीम ने 19 दुकानों पर छापेमारी की। 14 सैंपल लिए गए। उपनिदेशक कृषि आरएस वर्मा ने बताया कि लापरवाही मिलने पर चार दुकानदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...