मुजफ्फरपुर, नवम्बर 27 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। नप क्षेत्र स्थित बाजार के एक फल व्यवसायी का गुरुवार को क्रिपॉन नामक कीटनाशक दवा से केले के पकाने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में प्लास्टिक के एक टब में केले को डालते हुए दिख रहा है। हालांकि, वायरल वीडियो की सच्चाई की हिन्दुस्तान अखबार पुष्टि नहीं करता है। एक फल व्यवसाई ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि ग्राहकों की डिमांड बढ़ गई है और पके केले की आवक कम होने के कारण कच्चे केले को क्रिपॉन नामक दवा को पानी में मिलाकर घोल दिया जाता है। उसमें केले को धुल कर रख दिया जाता है और अगले दिन सुबह तक केला पक जाता है। इस संबंध में फूड इंस्पेक्टर सुदामा चौधरी ने बताया कि फल व्यवसाई की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...