औरैया, नवम्बर 13 -- थाना क्षेत्र के गांव वंसी में गुरुवार दोपहर एक 21 वर्षीय युवती ने कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या का प्रयास कर लिया। परिजनों ने उसे अचेत अवस्था में देखा तो तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक जूली पुत्री रामप्रकाश निवासी 21 वर्षीय वंसी ने दोपहर लगभग डेढ़ बजे किसी कारणवश घर में रखी कीटनाशक दवा पी ली। कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेहोश होकर गिर पड़ी। परिवार के लोग घबराकर उसे आनन-फानन में सीएचसी अछल्दा ले गए। वहां मौजूद डॉक्टर ललित मोहन ने युवती की हालत गंभीर बताई और प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व उपनिरीक...