चाईबासा, अक्टूबर 28 -- चाइबासा। कुमारडूंगी के खडबंघ गांव में मां और बेटे की कीटनाशक दवा पीने से बेटे की मौत होने और मां की स्तिथि गंभीर रहने का मामला प्रकाश में आया है। खडबंघ गांव निवासी हरिचरण पिंगुवा की पत्नी जमुना पिंगुवा और उसके 5 साले के बेटे राकेश पिंगुवा रविवार को रात में कीटनाशक दवा पी लिये थे। दोनों की स्तिथि गंभीर होने पर सोमवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान बच्चे की सोमवार शाम को सदर अस्पताल में मौत हो गई।जब कि उसकी मां का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार रविवार शाम को जमुना पिंगुवा अघीक नशा हो कर घर आई और घर में रखें कीटनाशक दवा को निकाला और पहले अपने पी लिया और इसके बाद बेटा राकेश पिंगवा को भी पीला दिया। 5 वर्षीय बेटी गोल पिंगुवा को भी पीलाने की कोशिश की ।लेकिन गोल पिंगुवा कीटनाशक ...