लातेहार, मई 26 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के डाढ़ा ग्राम स्थित कटईटोला में रविवार को सीमंती कुमारी 14 वर्ष पिता लालदेव उरांव ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार लालदेव उरांव की 14 वर्षीय पुत्री सीमंती कुमारी का अपने भाई के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था ।जिसके बाद भाई ने उसके साथ मारपीट किया । जिससे गुस्सा होकर सिमती ने घर में रखा हुआ कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया ।घटना के बाद परिजनों के द्वारा बच्ची को इलाज के लिए बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया । जहां डॉक्टर सुरेंद्र कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...